कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बरौर थाना क्षेत्र के बेडामऊ के पास रविवार रात हुई मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार रंजीतपुर का एक युवक गंभीर रूप से घायल टकरा गई। उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाया गया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। डेरापुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर का रहने वाला तीस वर्षीय रवि सिंह पुत्र सोबरन सिंह राजस्थान में फेरी लगाकर कपडे बेचने का काम करता था। रविवार शाम को वह घर से बाइक लेकर राजस्थान जाने की बात कहकर से रवाना हुआ था। देर रात बरौर थाना क्षेत्र के के बेडामऊ के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दुर्घटना में बाइक सवार रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाया गया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ आरके चौबे ने...