कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गजनेर थाना के सीधामऊ गांव में दो माह से साढ़ू के यहां रह रही पत्नी को लेने आए युवक से नशेबाजी के दौरान हुए संघर्ष में डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई।जबकि मार पीट में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को उपचार के लिए भेजने के साथ शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। सैनी चौराहा यशोदानगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर के रहने वाले अवध शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव निवासी कर्मा पासवान की पुत्री रेशमा से 9 साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसके छह साल का पुत्र पुष्पेंद्र व तीन साल की पुत्री पुष्पा है। करीब दो माह पहले आपसी विवाद के बाद अवध की पत्नी रेशमा गजनेर थाना क्षेत्र के सीधामऊ गांव निवासी अपनी बहन समता पत्नी अनिल पासवान के यहां आ गई थ...