कानपुर, अक्टूबर 14 -- कानपुर देहात। महिला व युवा मंगल दल के सदस्यों का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं व युवाओं के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सर्वांगीण विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। डीएम कपिल सिंह ने कहा कि महिला स्वावलंबन, युवाओं को सशक्त बनाने एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जनपद के युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दल सामाजिक चेतना, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, खेलकूद एवं जनजागरूकता अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं से आह्वान करते हुए कहा...