कानपुर, जुलाई 13 -- कानपुर देहात। रूरा कस्बे के एक रेस्टोरेंट में शानिवार रात में एक कर्मी ने अपनी महिला मित्र से बात करते हुए वहां बने हाल में छत के पंखे से फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसका मोबाइल चालू हालत में मिला। जबकि वहां लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद पाई गई। बलरामपुर में रहने वाले मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। गढ़ी मोहल्ला रूरा निवासी शानू कटियार कस्बे में दुर्गा मंदिर के पास स्थित गौर मार्केट में दूसरी मंजिल पा रेस्टोंरेरंट किए हैं। इसमें तुलसीपुर बलरामपुर निवासी बीस वर्षीय सद्दाम उर्फ रहीब पुत्र फारूख देखरेख करता था। इसके साथ ही रेस्टेरेंट में ही रात में रुकता भी था। शनिवर रात में रेस्टोरेंट बंद होने के बाद उसने पीछे बने हॉल में पंखे के कुंडे में रबर के पाइप से फ...