नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- यूपी के कानपुर में माती कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला निगरानी एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक में भाजपा के दो गुट फिर आमने-सामने आ गए। बैठक के दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ल वारसी और भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बीच जमकर कहासुनी हुई। उनके समर्थकों में हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालांकि डीएम-एसपी ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति संभाली। हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिशा की बैठक सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता में शुरू हुई। यहां राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पति व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी भी पहुंचे थे। बैठक के दौरान वारसी ने पहले भारत सरकार और राज्य सरकार के साथ ही दिशा अध्यक्ष की ओर से नामित सदस्यों की सूची मांगी। इसी बात पर कहासुनी शुरू हो...