कानपुर, नवम्बर 21 -- सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में रसूलाबाद बीजेपी विधायक पूनम संखवार की अगुवाई में विशाल एकता पदयात्रा निकाली गई। किशौरा से शुरू हुई यात्रा का कस्बा के शांति विद्या निकेतन इण्टर कालेज में समापन हुआ। स्कूल के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर किशौरा से भव्य विशाल पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा का नेतृत्व रसूलाबाद से बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने किया। यात्रा में नगर की स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 90 मीटर का विशाल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर जय हिंद जय भारत व भारत माता की जय के नारे लगाकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। वहीं जगह-जगह पर लोगों ने पदयात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की। यात्रा का समापन कस्बा के बाद शान्ति विद्या निकेतन इंटर कालेज में एक सभा का आयोजन किया...