कानपुर, जुलाई 27 -- कानपुर देहात। मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलन्दर गांव से बाजार करने शनिवार शाम को गिरसी गांव गए एक युवक संदिग्ध हालात में रास्ते में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसको उपचार के लिए मेडिकल कालेज अकबरपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलंदर गांव निवासी बयालीस वर्षीय मनोज कुमार घरेलू कलह से तनाव में रहता था। शनिवार शाम को वह घर से बाजार करने के लिए गिरसी जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो वह रास्ते में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकलते देख जहरीला पदार्थ खाने की आशंका से परिजनों उसको उपचार के लिए मेडिकल कालेज अकबरपुर ले जा रहे...