कानपुर, मई 30 -- कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के परहुली गांव में गुरुवार रात को बंटवारे के विवाद में बड़े ने घर के बाहर लेटे छोटे भाई की पीटकर हत्या कर दी। इससे कोहराम मच गया। एसपी ने रात में गांव पहुंचकर घटना की छानबीन की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परहुली मंगलपुर निवासी सर्वेद्र गुप्ता व सुनील गुप्ता के बीच बंटवारे का विवाद चल रहा था। गुरुवार शाम को इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसी को लेकर देर रात घर के बाहर लेटे चालीस साल के सुनील पर सर्वेद्र ने चारपाई की लकड़ी की पाटी से हमला कर दिया। इससे सुनील की मौत हो गई, घटना से वहां चीख पुकार मच गई, पति की मौत से उसकी पत्नी सपना बदहवास हो गई, जबकि उसका पुत्र पार्थ बिलख उठा। घटना की सूचना उसके भाई अरविंद गुप्ता ने पुलिस को दी। जान...