कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ गांव के रहने वाले बीएससी क़े छात्र की हत्या त्रिकोणीय प्रेम क़े चलते हुईं थी। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने क़े बाद दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद मुख्य आरोपित को भी दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून सना बांका बरामद करने क़े बाद महिला सहित चारों आरोपियों का चालान कर दिया। रोहिणी गांव के मजरा श्यामगढ़ के रहने वाले बीएससी के छात्र बीस वर्षीय विकास गुरुवार शाम को फोन आने क़े बाद कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसकी धारदार औजार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। देर रात उसका रक्तरंजित शव गांव से एक किमी दूर रसधान रजबहे के पास वहीं के रहने वाले नीरज के खेत में पड़ा मिला था। जबकि उसका मोबाइल, चप्पल, तौलिया पास में...