कानपुर, जून 1 -- कानपुर देहात। प्रेमिका को कल्याणपुर से साथ लाकर गजनेर थाना क्षेत्र के त्रिवेदिनपुर के पास आए रेउना कानपुर के एक युवक ने संदिग्ध हालात में आम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी प्रेमिका ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे उसके पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम अजगरपुर थाना रेउना कानपुर का रहने वाला 23 वर्षीय बलवीर केवट गुडगांव हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके बुआ के लड़की की सुसराल हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में है। वहां की रहने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती हो गई थी। लड़की इस समय कल्याणपुर कानपुर में पानी-पूडी बेचने वाले अपने भाई के साथ रह रही थी। शनिवार को गुडगांव से कल्याणपुर पहुंचा इसके बाद वह अपनी प्र...