कानपुर, अक्टूबर 14 -- कानपुर देहात। उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को अकबरपुर क्षेत्र के पातेपुर गांव में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के अन्नप्राशन व महिलाओं की गोदभराई का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने लक्ष्मी, रिया, अनविका, चाहत एवं परी सहित कुल पांच बच्चों का अन्नप्राशन किया। वहीं अनीशा रानी, पूजा, शिवानी, ज्योति व राधा देवी सहित कुल पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। ग्राम सचिवालय पातेपुर का निरीक्षण कर पातेपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभागीय योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जागरूक करने व योजनाओं का लाभ पहुंचानें के निर्देश दिए। चौपाल सीएमओ डॉ. एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकार...