कानपुर, जून 21 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनियां थाना क्षेत्र के विसायकपुर से आंट जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात्रि में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल एक शातिर को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक एक तमंचा, कारतूस भी बरामद किए है, पूछताछ में उसने सात दिन पहले खानचंद्रपुर के पास पति के साथ बाइक से आ रही महिला के बाले लूटने के प्रयास की स्वीकारोक्ति की। रूरा थाना क्षेत्र के सरगांवबुजुर्ग निवासी हिमांशु 14 जून को रावतपुर गांव स्थित अपनी पत्नी रक्षा उर्फ कोमल को साथ लेकर बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। रनियां थाना क्षेत्र में हाई-वे पर खानचंदपुर गांव के सामने पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने रक्षा के कान के बाले खींच लिए थेा। छीना झपटी के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थ...