कानपुर, जून 11 -- कानपुर देहात। रूरा कस्बे के कमलानगर मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने संदिग्ध हालात में घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली। बुधवार सुबह उसका शव छत के पंखे में लटका मिला। इससे वहां कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन की।फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलित करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रूरा कस्बे में कमलानगर मोहल्ले के रहने वाले पच्चीस वर्षीय प्रिंस कुछ दिनों से किसी बात को लेकर गुमसुम रह रहा था। मंगलवार रात में उसने घर के अंदर कमरे में छत के पंखे से फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी अंजना बदहवास हो गई जबकि मां रमाकान्ती बिलख उठी। मासूम बच्चियां शुभी व सोना बिलखती रहीं। सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी राम क...