कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बीते चार दिनों से जिले की पीएचसी पर धरना दे रही आशाएं गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंच गई। यहां उंन्होने जोरदार प्रदर्शन कर आशा कर्मियों की मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई। आशा यूनियन के बैनर तले आशा कर्मी गुरुवार दोपहर डीएम कार्यालय पहुंची। यहां वह डीएम से मिलने पर अड़ गईं। डीएम उस वक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग में शासन की बैठक कर रहे थे। आशाओं को वहां से हटाने के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देशदीपक पहुंचे। उंन्होने कलेक्ट्रेट के दूसरी ओर बने धरना स्थल पर जाने का अनुरोध किया,लेकिन आशाएं बिना डीएम से मिले जाने को तैयार नहीं हुई। आशाओं का कहना था कि उन्हें हर काम सौंपा जा रहा है,लेकिन उनके मानदेय की नियमित व्यवस्था नहींहो रही है। इसके अलावा उनके लिए कार्य स्थल की परेशानी से लेकर उनके काम के घण्टे तक नहीं...