कानपुर, नवम्बर 10 -- ब्लॉक ज्यूनियां गांव में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गांव की मुख्य गली में बिना बारिश घरों का गंदा पानी भरा हुआ है। आम रास्तों पर पानी भरा होने से आवागमन में ग्रामीणों को दिक्कत होती है। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार समस्या से समाधान के प्रति गंभीर नहीं दिखते। ज्यूनियां गांव के राजपाल, अनुरुद्ध सिंह, आशीष सिंह, विनीत शुक्ल, राजीव सिंह, बदन सिंह आदि ने बताया कि गांव की मुख्य गली में बिना बारिश के इस तरह का हाल है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश में क्या होता होगा। वहीं घरों का गंदा पानी नाला से होकर तालाब में जाता है। साफ-सफाई के अभाव में पानी सही जगह पहुंचने के बजाए उफनाकर गलियों में भर जाता है। ग्राम पंचायत में सिर्फ एक-एक सफाई कर्मी की केवल तैनाती है और उसके पास भी न तो कोई कूड़े वाली गाड़ी है, जिससे व...