कानपुर, नवम्बर 6 -- धान खरीद केंद्रों में धान खरीद की प्रक्रिया शुरु होने बाद खेतों में खड़ी पकी धान फसल कटाई का काम तेज हो चला है। खुले बाजार में धान की कीमत 15 से 17 सौं रुपये तक ठहरने के कारण किसान अब धान कटाई व साफ-सफाई के साथ क्रय केंद्रों में धान बेचने की कवायद में डट रहे है। अभी बड़े पैमाने पर खेतों में धान की पकी फसल कटाई के लिए खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...