कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मारपीट और छेड़छाड़ के मामले से नाम हटाने के नाम पर पांच हजार की घूस लेते दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने सोमवार को एक होटल से रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ा है। टीम उसे लेकर कानपुर चली गई। वहीं देर शाम एसपी ने दरोगा को निलंबित भी कर दिया। रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने 27 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि दवा लेने जा रही बेटी के साथ गांव के संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, भोला कोरी और राजेंद्र ने छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर मारपीट भी की गई थी। आरोपी भोला ने बताया कि मुकदमे से नाम निकालने के लिए रूरा थाने के एसआई संजय कुमार सिह पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इस पर उसने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत कर दी। सोमवार दोपहर बाद विजिलेंस इंस्पेक्ट...