कानपुर, जून 10 -- कानपुर देहात। पेटीएम ट्रांजेक्शन अटकने पर गूगल से खोजे गए फोन पे का हेल्पलाइन नंबर का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने राजपुर कस्बे के एक युवक के खाते से 1,40,998 रुपये पार कर दिए थे। पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से उसके खाते में 1.34 लाख रुपये वापस करा लिए। पुलिस ने पीड़ित को ढाई साल बाद रुपये वापस होने की स्लिप प्रदान की तो उसका चेहरा खिल उठा। राजपुर कस्बे के कन्हैयानगर मोहल्ले के रहने वाले आशीष अवस्थी का पेटीएम ट्रांजेक्शन अटकने पर उसने 30 जनवरी 2023 को गूगल से फोन पे का हेल्पलाइन नंबर खोजकर उस पर कॉल करने पर साइबर ठगों ने उसको स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउन लोड करवा दिया था। इसका फायदा उठाकर साइबर ठगों ने उसके खाते से 140998 रुपये पार कर दिए थे। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने 31 जनवरी 2023 को हेल्प लाइन ...