कानपुर, मई 23 -- कानपुर देहात, संवाददाता। कानपुर-औरैया हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर के पास तेज रफ्तार कन्टेनर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को मेडिकल कालेज भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव निवासी पचपन साल के शिव शंकर बारा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात वह अपने रिश्तेदार चालीस साल के रज्जन लाल के साथ वापस घर आ रहे थे। कानपुर- औरेया हाई-वे पर सहजादपुर के पास तेज रफ्तार कन्टेनर ट्रक की चपेट में आकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर द...