कानपुर, अक्टूबर 29 -- कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक में तीन ब्लॉकों में टीकाकरण की स्थिति लगातार खराब मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। इस मामले में स्वास्थ्य व प्रशासनिक अफसरों की टीम गठित कर उन्होंने कारणों की पड़ताल कराने व शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण की स्थिति बेहद खराब पाई गई। इसमें डेरापुर, अमरौधा व संदलपुर में सबसे अधिक खराब हालत होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित ब्लॉकों के प्रभारियों को लापरवाही में सुधार का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने सीएमओ को खराब स्थिति के कारणों की जांच के लिए प्रशासनिक व स्वास्थ्य अफसरों की टीम गठित कर जांच कराने के लिए निर्देशित किया। संस्थागत प्रसव में ...