कानपुर, नवम्बर 23 -- पुलिस विभाग में रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसपी ने पुलिस लाइंस स्थित क्वार्टर गार्ड पर पुलिस ध्वज फहराया। साथ ही पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह सभी थानों में भी ससम्मान पुलिस ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर सम्मान के साथ पुलिस ध्वज फहराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस बल की गौरवशाली परम्परा एवं कर्तव्यनिष्ठा पर प्रकाश डालने के साथ उन्होंने डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया। सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्र...