कानपुर, मार्च 10 -- कानपुर देहात,संवाददाता। जीएसटी चोरी कर नागपुर महाराष्ट्र से चार ट्रकों में सुपाडी लादकर कानपुर की ओर जा रहे ट्रकों की सूचना पर एडीएम वित्त एंव राजस्व की अगुवाई में तहसील अफसरों ने जैनपुर के पास छापा मारकर चार ट्रकों को पकड़ लिया। इनमें दो ट्रकों के पास जहां ई-वे बिल ही नहीं मिले। वहीं दो ट्रकों में जीएसटी के अभिलेखों में खामियां मिलीं। इस पर चारों ट्रको को जीएसटी अफसरों के सुपुर्द कर दिया गया। नागपुर महाराष्ट्र से ट्रकों से जीएसटी चोरी कर कानपुर की ओर ट्रकों के जाने की उच्च स्तर से मिली सूचना पर डीएम आलोक सिंह ने एडीएम वित्त एंव राजस्व दुष्यंत कुमार की अगुवाई में एसडीएम सदर एके सिंह व तहसीलदार पवन कुमार को हाई-वे पर निगरानी कराने व कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद तीनों अफसरों ने संबंधित ट्रकों की जानकारी शुरू करा...