कानपुर, अक्टूबर 4 -- कानपुर देहात, संवादाता। देवराहट थाना क्षेत्र के बेड़ौवा गांव से 25 सितंबर को घर से लापता हुए जीजा-साली के क्षत-विक्षत शव गुरुवार को मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के जंगल में पड़े मिले। आशंका है कि शवों को जानवरों ने नोंचा है। मौके से सल्फास की गोलियां और दो गिलास मिले हैं। वहीं परिजनों की सूचना के बाद भी कार्रवाई न करने पर एसपी ने एसओ देवराहट को निलंबित कर दिया है। राजपुर थाना क्षेत्र के खरतला गांव निवासी 25 वर्षीय उमाकांत निषाद की शादी तीन साल पहले मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव निवासी राम सहाय की बेटी रिंकी उर्फ रूपम से हुई थी। सुसराल आने जाने के दौरान उमाकांत के अपनी 16 साल की साली से प्रेम-संबंध हो गए। समझाने के बाद भी किशोरी नहीं मानी तो माता-पिता ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था। इसके चलते किशोरी ...