कानपुर, जून 11 -- कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव के मजरा मन्नापुर की रहने वाली एक किशोरी ने मंगलवार रात में संदिग्ध हालात में घर के अंदर छत के कुंडे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन की।फोरंसिक टीम के साक्ष्य संकलित करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मन्नापुर दुआरी गांव की रहने वाली सत्रह साल की कुंती पुत्री स्व. रामचंद्र कुछ दिनों से किसी बात को लेकर गुमसुम रह रही थी।मंगलवार रात में उसने घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। एकलौते बेटे की मौत से उसकी मां सुमित्रा देवी बदहवास हो गई। सूचना पर पामा चौकी प्रभारी अमरेंद्र सिंह गांव पहुंचे ...