कानपुर, अगस्त 20 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सिठऊमताना गांव के मजरा पम्मापुरवा गांव में मंगलवार रात में चोरों ने एकघर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण व नगदी तथा कीमती सामान पार कर दिया। बुधवार सुबह परिजनों को घटना की जनकारी हुई। पुलिस ने घटना की छानबीन व संदिग्ध चोर की तलाश शुरू की है। सिठऊमताना गांव के मजरा पपम्मापुरवा के अशोक कुमार खेती का काम करते हैं। मंगलवार शाम को खाना खाने के बाद वह घर के पास स्थित पशु बाड़े में सोने गए थे। जबकि उनकी पत्नी गीता अपनी पुत्री के साथ मकान की छत पर सो रही थीं। रात में चोर मकान के पीछे से छत पर आने के बाद घर के अंदर पहुंचे तथा कमरे में रखी अलमारी व बक्सों के ताले खोलकर सोने-चांदी के आभूषण , 75 हजार रुपये नगद व सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय परिजन सोते रहे और उनको वारदात की भनक तक...