कानपुर, अगस्त 18 -- कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के लुधौरा गांव से खेत गए एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाघपुर गांव के मजरा लुधौरा निवासी 55 साल के गोरेलाल कमल रविवार को खेतों पर गए थे। देर शाम तक उनके वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात उनका शव खेत में पड़ा मिला। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से उनकी पत्नी कलावती बदहवास हो गई। उनके पुत्र अनिल व पुत्री नन्ही का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर बाघपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करने के साथ परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवली कोतवाल प्रवीण ...