कानपुर, अक्टूबर 14 -- कानपुर देहात। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान खेतों में तैयार हो चुकी है। बदल रहे मौसम के हालात को देखते हुए किसान परिजनों के साथ खेतों में डेरा डालकर घान की कटाई के काम में जुट गए हैं। फसल के रूप में मिट्टी से निकले सोना रूपी उत्पादन को घर पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। दशहरा खत्म होने के बाद खेतों में तैयार हो चुकी खरीफ की फसलों की कटाई का काम तेज हो गया है। जिले में बाजरा की फसल की कटाई के साथ ही खरीफ की प्रमुख फसल धान तैयार होते ही उसकी कटाई का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। किसान खेतों में परिवार के साथ डेरा डालकर धान की कटाई में जुट गए हैं। मौसम के बदल रहे रुख को देखते हुए किसान परिवार जल्द से जल्द तैयार हो चुकी फसलों को सुरक्षित घर लाने की कवायद में जुट गए हैं। इस समय धान की कटाई का काम तेजी से शुरू होने के चलते ...