कानपुर, दिसम्बर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर गांव में शिवली कल्यानपुर मार्ग पर एक महाविद्यालय के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटा कार में फंसकर काफी दूर तक घिसटते चले गए और अनियंत्रित कार एक पेड़ में जा भिड़ी। इसके बाद चालक मौके पर कार छोड़ कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटे को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने घायल मां व बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रूरा थाना क्षेत्र के गहलौं जर्वी गांव निवासी गेंदालाल संखवार पुलिस में हेड कांस्टेबल थे जो सेवानिवृत्त हैं। सोमवार की दोपहर उनकी पत्नी केशकली अपने पुत्र शैलेंद्र संखवार के साथ स्कूटी से सब्जी मंडी बर्रा कानपुर अपनी बड़ी पुत्री आकांक्षा के यहां गई...