कानपुर, नवम्बर 10 -- भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मांवर गांव के पास कार डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में मासूम सहित कार में सवार छह लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा गया। जिला जालौन उरई के आसिफ कार से पिता जैनुल को लेकर इलाज के लिए मोहम्मदाबाद से लखनऊ जा रहे थे। कार में परिवार के जीशान, तौफीक, आसिफ खान, नफत सिंह, अशमा पुत्री जैनुल आदि सवार थे। भोगनीपुर क्षेत्र के मांवर गांव के पास कार अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को कार से सुरक्षित निकला। इसमें तौफीक व जैनुल चुटहिल होने पर उपचार के लिए उन्हें मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा गया। देवीपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक ने बताया कि क्रेन लाकर पलटी कार को चौकी में खड़...