कानपुर, मई 29 -- कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में शादी समारोह में जनरेटर चलाते समय टेंट हाउस संचालक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मंगलपुर के मजरा गंगा पुरवा निवासी तीस वर्षीय राजेश कुमार टेंट हाउस किए थे। बुधवार रात में सबलपुर गांव के रहने वाले भानसिंह की पुत्री की शादी थी। इसमें राजेश का टेंट लगा था, रात में राजेश कुमार जनरेटर चालू करते समय उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गए । उनको करंट की चपेट में आया देख वहां अफरा तफरी मच गई, वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह जनरेटर बंद कराकर उनको अलग किया,इसके बाद वहां पहुंचे परिजन उनको नाजुक हालत में सीएचसी झींझक ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद राज...