कानपुर, जून 11 -- कानपुर देहात। संवाददाता पुखरायां कस्बे में रहने वाला एक युवक बुधवार को अपने घर के दरवाजे में उतरे करंट की के चपेट में आ गया। परिजन उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। पुखरायां निवासी 22 वर्षीय नसीम बुधवार सुबह कमरे में किसी काम से गया था। वहां दरवाजा खोलते समय वह दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। किसी तरह उसे करंट से अलग कर परिजन उसे मेडिकल कालेज अकबरपुर लाए। यहां डॉ. निशांत पाठक ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। नसीम की मौत से उनकी पत्नी रानी बदहवास हो गई। जबकि मां आमना व भाइयों वसीम व नूर मोहम्मद का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुखरायां चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को घटना कि सूचना ...