कानपुर, जुलाई 30 -- रनियां (कानपुर देहात), संवाददाता। प्रबंधक ने अपने ही स्कूल की कक्षा दो की मासूम छात्रा के साथ वैन में घिनौनी हरकत की। सोमवार को बच्ची को घर छोड़ने जाने के दौरान अकेला पाकर वैन में अश्लीलता की और निजी अंग में चोट पहुंचाई। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रनियां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा दो की छात्रा अपने भाई के साथ रनियां-मैथा मार्ग पर परसौली चौराहे के पास स्थित महात्मा बुद्ध आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने जाती है। स्कूल प्रबंधक रघुवीर कुशवाहा खुद अपनी वैन से बच्चों को लाने व भेजने का काम करता है। सोमवार को बच्ची का भाई स्कूल नहीं गया था। पिता के मुताबिक छुट्टी के बा...