कानपुर, नवम्बर 10 -- रसूलाबाद सीएचसी पर एक साल पहले आई अल्ट्रासाउंड मशीन आज तक शोपीस बनी हुई है। तालाबंद कमरे में रखी मशीन के खराब होने का खतरा बना हुआ है। अस्पताल आने वाले मरीजों व गर्भवती महिलाओं को भटकना पड़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। रसूलाबाद सीएचसी पर एक साल पहले अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई थी। मशीन लगने पर मरीजों सहित डाक्टरों ने जांच व इलाज में सहूलियत मिलने को लेकर खुशी जताई, लेकिन आज तक मशीन का संचालन शुरू नहीं किया गया है। अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को विभाग से सम्बद्ध केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा जाता है। इसका विभाग भुगतान भी कर रहा है, लेकिन अन्य मरीजों को कानपुर या मेडिकल कालेज जांच कराने के लिए रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल में मशीन आने के बाद भी मरीजों को इसका लाभ...