कानपुर, नवम्बर 17 -- रनियां थाना क्षेत्र के आंट गांव के एक युवक ने रविवार रात में घर के अंदर आंगन के जाल में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छानबीन करने व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। रनियां थाना क्षेत्र के आंट के रहने वाले राघवेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह सेंगर खेती करने के साथ ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर काफी परेशान थे। रविवार रात में उन्होंने घर के आंगन में लगे जाल में फांसी लगा ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पति की मौत से उनकी पत्नी बदहवास हो गईं। इंस्पेक्टर रनियां ने मौके पर पहुंचकर छानबीन व परिजनों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन उनके आत्महत्या की वज़ह साफ नहीं कर सके हैं। घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क...