कानपुर, फरवरी 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। सट्टी थाना क्षेत्र क़े गौरीकरन क़े पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से मौदहा हमीरपुर क़े दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी मिलने पर परिजन उनको जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद एक को मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया । ग्राम परसठ मौदहा हमीरपुर निवासी पच्चीस साल का बाबू पुत्र चौधरी सट्टी थाना क्षेत्र में अफसरिया क़े पास एक ईट भट्ठे पर भाई लल्ली क़े साथ काम करता था । रविवार देर शाम वह अपने गांव क़े श्रमिक संतोष क़े साथ बाइक से किसी काम से गौरीकरन गया था, वहां से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी । दुर्घटना में दोनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी होने पर परिजन उनको जिला अस्पताल लाए। यहां मौजूद डॉ ...