कानपुर, दिसम्बर 1 -- डॉ. गौरहरि सिंहानिया चैम्पियनशिप वेटरंस क्रिकेट लीग के खेले गए मुकाबले आगरा ने बुलंदशहर को हराया, मथुरा ने जीबी नगर को तीन विकेट से हराया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. गौरहरि सिंहानिया चैम्पियनशिप वेटरंस क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबलों में कानपुर देहात, आगरा, मथुरा और रामपुर ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सभी मैच विभिन्न जिलों के अलग-अलग मैदानों पर खेले गए। किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बनाए। टीम की ओर से मो. शरीफ ने 43 रन, दीपक सिंह ने 24 रन और डॉ. पीयूष ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में सतीश और मो. सैफ अहसन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी कानपुर देहात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। ...