कानपुर, अगस्त 21 -- उत्तर प्रदेश भारतीय जनता (UP BJP) की कानपुर देहात इकाई में पदाधिकारियों के बीच मचे घमासान की चर्चा लखनऊ तक पहुंच गई है। रार छिड़ी है। गुटबाजी के केंद्र में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी और वर्तमान सांसद देवेंद्र सिंह भोले हैं। गुरुवार को संगठन ने इस रार को नई रार खड़ी कर दी। संगठन ने वारसी को पार्टी की विचारधारा के विपरीत आचरण पर सात दिन में जवाब देने का नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं, एक दिन पहले पार्टी के कई पूर्व जिलाध्यक्षों के आरोप लगाने पर वारसी की ओर से 12 लोगों को कानूनी नोटिस भेजा गया है। नोटिस में उन्होंने आरोप लगाने वालों से अपने अधिवक्ता के माध्यम से लगाए गए आरोपों का प्रमाण मांगा है। यह भी कहा है कि यदि वे लोग प्रमाण नहीं द...