हरदोई, मई 2 -- संडीला। गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार का इनामी कानपुर देहात के थाना सट्टी के अफसरिया गांव निवासी सद्दाम हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम इंस्पेक्टर इख्तियार हुसैन ने बताया कासिमपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मुकदमें में कुल छह लोगों को नामजद किया गया था। इनमें से सद्दाम हुसैन लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी पर कानपुर देहात और हरदोई जिलों में कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर क्राइम ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किया जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...