कानपुर, सितम्बर 14 -- कानपुर देहात। पुलिस लाइन सभाकक्ष में एसपी ने अपराध समीक्षा में लंबित मामलों पर थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। इसके साथ ही चोरी, चेन स्नेचिंग व लूट आदि की घटनाओं का जल्द खुलासा करने, अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही त्योहारों के मौके पर चौकसी बढाने का निर्देश दिया। सख्ती से वाहन चेकिंग कराने का निर्देश दिया। साथ ही वांछितों, इनामियों व शातिरों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस लाइन माती के सभाकक्ष में एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने सबसे पहले पुलिस कर्मियों व रिक्रूटों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण की हिदायत दी। इसके बाद थाना वार अपराध समीक्षा कर चोरी, लूट आदि के लंबित मामलों का जल्द खुलासा करने, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के साथ ही इनामियों, वांछितों व वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने ...