मुख्य संवाददाता, नवम्बर 15 -- यूपी के कानपुर में शनिवार को मोती झील का ग्राउंड आकर्षण का केंद्र बना रहा। लंबे अर्से बाद शहर में देश भर के 42 नस्लों के 228 कुत्ते आए। आंखों पर काला चश्मा लगाए पहुंचे पिटबुल ने अपना दम दिखाया तो कोलकाता से आए शित्जु नस्ल के ऑगी ने जुल्फें क्या बिखेरीं, सभी लोग फिदा हो गए। टॉय नस्ल के पूडल की जोड़ी तो कमाल की निकली। टेबल पर यूं घूमे जैसे कैटवॉक कर रहे हों। पहली बार भारतीय नस्ल 'करावन हाउंड' के डॉग को भी शो में शामिल किया गया। ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैंपियनशिप डॉग का आयोजन कानपुर नगर निगम और कानपुर कैनेल वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके निरंजन की मौजूदगी में महापौर प्रमिला पांडेय ने किया। विभिन्न नस्लों के डॉग्स के नाज-नखरों ने डॉग्स प्रेमियों को दीवाना बनाने...