कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएम और सीएमओ के बीच चली आ रही रार में बुधवार को तब नया मोड़ आ गया जब हाईकोर्ट के आदेश पर डॉ. हरिदत्त नेमी ने बतौर सीएमओ यहां ज्वाइन कर लिया। वहीं शासन से नियुक्त सीएमओ डॉ. उदयनाथ भी सीएमओ दफ्तर में डटे हुए हैं। फिलहाल शासन को इसकी सूचना दे दी गई है। दफ्तर में पुलिस फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। सीएमओ दफ्तर में अब डॉ. नेमी के ज्वाइन करते ही असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इस मुद्दे पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी अभी चुप्पी साध रखी है। प्रशासनिक हल्के में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं डॉ. नेमी ने यहां ज्वाइन करने के साथ ही कुछ मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर बहाली हुई है। इसी आदेश पर उन्होंने ज्वाइन भी किया है। फाइलों को भी पलटना शुरू कर दिया है। सीएमओ क...