संवाददाता, जुलाई 19 -- यूपी के कानपुर के बिरहाना रोड स्थित नीलवाली गली में शनिवार रात लीकेज सिलेंडर की वजह से ज्वैलरी के कारखाने में आग लग गई। आग लगने के बाद कामर्शियल सिलेंडर धमाके के साथ फटा, इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। कारखाने में मौजूद कारीगर व मालिक का बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने दोनों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वालों को सुरक्षित बाहर निकाला। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बिरहाना रोड की नील वाली गली स्थित केएल सोनी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में ज्वैलरी की दुकाने हैं। इसके प्रथम तल में ज्वैलरी के कई कारखाने हैं जबकि द्वितीय और तृतीय तल पर परिवार रहते हैं। प्रथम तल पर सुरेश कुमार के ज्वैलरी कारखाने में सोने के आभूषण बनाने का काम ...