लखनऊ, मार्च 21 -- लखनऊ-कानपुर रेलवे रूट के गंगा ब्रिज पर गुरुवार से 42 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण कानपुर रूट की तरफ जाने वाली ट्रेनें छह घंटे ठप रहीं। इससे झांसी, मुंबई, पुणे और दिल्ली रूट की करीब 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इससे चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्री भटकते रहे। कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन परिसर पहुंचे, तब उन्हें पता चला। इस दौरान लोग पूछताछ केंद्र पर वैकल्पिक ट्रेनों का अपडेट लेते रहे। वहीं कानपुर जाने वाली कई गाड़ियां निरस्त होने से यात्रियों को चारबाग और आलमबाग बस स्टेशन से बसें पकड़नी पड़ी। हालांकि इससे यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ी। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग, लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट करा रहा था। साथ ही पूछताछ केंद्र पर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी। वहीं कानपुर की तर...