कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। बहराइच के ककरहा वन रेंज के बेझा गांव में किसान की जान लेने वाला बाघ अब कानपुर चिड़ियाघर में रहेगा। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात बाघ का रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम रविवार सुबह तक बाघ को लेकर कानपुर चिड़ियाघर पहुंच जाएगी। मूर्तिहा कोतवाली के ककरहा वन रेंज के बेझा गांव के खरबूजहा पुल के पास गुरुवार को बाघ ने किसान को मार दिया था। किसान की मौत तथा दूसरे किसान को दूसरे दिन घायल करने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। किसान की मौत के बाद घटनास्थल पर पिंजड़ा लगा दिया गया। शुक्रवार की देर रात बाघ शिकार की लालच में पिंजड़े में कैद हो गया। बाघ ने शुक्रवार की दोपहर एक अन्य किसान पर भी हमला किया था। कानपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. कन्हैया पटेल ने बताया कि बाघ को लेकर बहराइच वन विभाग की टीम रविवार सुबह त...