कानपुर, नवम्बर 2 -- कुनबा बढ़ाने के लिए लाई जा रही शेरनी ब्लड चेंज से मेटिंग सफल होने की उम्मीद कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चिड़ियाघर में इंदौर की शेरनी की दहाड़ जल्द सुनने को मिलेगी। कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन की योजना बब्बर शेर के परिवार में वृद्धि की है। लंबे समय से शेर बाड़े में कोई शावक नहीं जन्मा है। पशु चिकित्सकों का मानना है कि ब्लड चेंज से शायद मेटिंग सफल हो जाए। कानपुर चिड़ियाघर में वर्तमान में दो शेर और दो शेरनी हैं। अजय और नंदिनी से जन्मे उमा और शंकर हैं। यह दोनों कानपुर चिड़ियाघर में एक-एक साल के अंतराल पर जन्म लिये हैं। बीते आठ वर्षों से कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन बार-बार मेटिंग कराने का प्रयास कर रहा है। आखिरकार, शेर का कुनबा बढ़ाने के लिए इंदौर से शेरनी लाने की तैयारी है। अगले 10 दिन में शेरनी को लाया जा सकता है। इंदौर भेजा जाएग...