पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व से रावण की गई बाघिन को कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया। कानपुर चिड़ियाघर के वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ नासिर की मौजूदगी में मेडिकल चेकअप के उपरांत दस्तावेज प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। 24 जुलाई को नूरिया क्षेत्र के डांडिया गांव में पकड़ी गई बाघिन की अब पूरी जिंदगी कानपुर के नवाबगंज स्थित चिड़ियाघर में गुजरेगी। डीएफओ भारत कुमार डीके ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर बाघिन को मेडिकल चेकअप के उपरांत कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...