कानपुर, मई 13 -- यूपी का कानपुर चिड़ियाघर अब कुछ दिन बंद रहेगा। बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने के कारण जू प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। दरअसल बीमार शेर पटौदी से इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ा है। इससे पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत हो गई थी। जिसके बाद अन्य जानवरों को भी इंफ्केशन का डर फैल गया है। वहीं, अब चिड़ियाघर को खाली कराया जा रहा है। कानपुर चिड़ियाघर में लाए गए शेर पटौदी में ब्लड, लीवर और पैंक्रियाज में इंफेक्शन पाया गया है। फिलहाल उसकी ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसे ड्रिप के ज़रिए पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। वह पानी पी रहा है और रविवार से अब तक करीब 1 किलो मांस खाया है। गौरतलब है कि इससे पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो चुकी है। ऐसे में कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन कोई रिस्क नहीं...