कानपुर, अप्रैल 22 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केएनसीए की डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक गोल्ड कप कैशमनी टूर्नामेंट के तहत खेले गए मैच में कानपुर ग्रीन ने चंबल वॉरियर्स को तीन विकेट से पराजित किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर ग्रीन ने 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन बनाए। टीम की ओर से सूरज ने 79 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहित ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी चंबल वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन ही बना सकी। टीम की ओर से नवरतन ने 60 रन व मोहित ने 50 रन बनाए। गेंदबाजी में वत्सल सिंह ने तीन, अनूप दीक्षित ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने बताया कि सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...