संवाददाता, जनवरी 14 -- कानपुर के बिल्हौर कस्बे में धार्मिक स्थल और आबादी के पास जाफरशाह में किसान की भूमि पर बड़े पैमाने पर हो रही गोकशी का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, सभासद समेत 35 लोगों के खिलाफ गोकशी हत्या निवारण अधिनियम की तीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की चार टीमें आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। इसके साथ ही करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोकशी मामले में एसआई सुधाकर पांडेय ने अपनी तहरीर में बताया कि मेहंदी हसन समेत अन्य के खेत से सटे कब्रिस्तान की दीवार के पास खाली जमीन पर 40 गोवंशों के अवशेष, हडि्डयां, कटे सिर और करीब 100 खाल मिली हैं। जांच में पता चला कि बिल्हौर नगर पालिका चेयरमैन इकलाख खान, उनके करीबी अच्छू, पूर्व चेयरमैन शादाब खान, सभासद लालबाबू, रहमान कुरैशी, न...