संवाददाता, जनवरी 11 -- यूपी के कानपुर के सचेंडी में किशोरी से गैंगरेप के आरोपी दारोगा अमित मौर्य पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी दारोगा घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। गैंगरेप के आरोपी दारोगा अमित कुमार मौर्या की तलाश में पुलिस की चार टीमें प्रदेश के कई जनपदों की खाक छान रही हैं। पुलिस को प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और बनारस में उसकी लोकेशन मिल चुकी है। हालांकि पिछले दो दिनों से उसका मोबाइल बंद जा रहा है ऐसे में अब उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। दारोगा का गृह जनपद गोरखपुर होने के चलते वहां भी एक टीम तलाश कर रही है। खुद सचेंडी थाना प्रभारी उसकी तलाश में दबिश दे रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दरोगा के परिजनों से भी संपर्क किया गया है। ताकि वह आत्मसमर्पण कर दे। डीसीप...